शिक्षक दिवस 2025 रामनगर में ‘उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान’ का भव्य आयोजन, कौन-कौन हुए सम्मानित

Advertisements

शिक्षक दिवस 2025 रामनगर में ‘उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान’ का भव्य आयोजन, कौन-कौन हुए सम्मानित?

अज़हर मलिक

रामनगर में शिक्षक दिवस 2025 का दिन एक यादगार और भावुक पल लेकर आया जब पुष्कर सोसाइटी द्वारा आयोजित भव्य समारोह में शिक्षा जगत और समाजसेवा की नामचीन हस्तियों को ‘उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2025’ से अलंकृत किया गया।

Advertisements

 

 

माहौल ऐसा था मानो हर चेहरा यह सोच रहा हो कि आज किसे मिलेगा यह खास सम्मान, और जब मंच से नाम पुकारे गए तो तालियों की गड़गड़ाहट ने पूरे हॉल को गूंजा दिया। सम्मान पाने वालों में पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) एम.सी. पाण्डे, भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ.) देवकी नन्दन जोशी, जीआईसी रामनगर के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं संस्कृत प्रवक्ता डॉ. सत्यप्रकाश मिश्र तथा अल्फा जिम के संस्थापक परम संधू का नाम प्रमुख रहा, जिन्हें पुष्कर सोसाइटी की निदेशक पूनम गुप्ता ने यह सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा और संचालन ग्रोइंग बड्स स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता रावत ने संभाला, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जफर सैफी की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा और बढ़ा दी। इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रोइंग बड्स स्कूल की शिक्षिकाओं सपना बिष्ट, नीलम, दीक्षा, वैशाली और वंदना रावत का विशेष योगदान रहा।

 

 

वहीं सोसाइटी के पदाधिकारियों नीतू चौहान, कोषाध्यक्ष विमला जोशी, रौनक, नीमा कश्मीरा, सभासद पारस गोला और उपाध्यक्ष भावना कांडपाल की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। मंच से दिए गए वक्तव्यों में वक्ताओं ने गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा और शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र की असली धरोहर हैं, जो अपने ज्ञान और संस्कारों से आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हैं।

 

 

अंत में पुष्कर सोसाइटी की ओर से सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया और पूरा समारोह उत्साह, श्रद्धा और प्रेरणा से परिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *