नर्स हत्याकांड में एसआईटी पहुंची अस्पताल

Advertisements

नर्स हत्याकांड में एसआईटी पहुंची अस्पताल

रिपोर्ट- अज़हर मलिक

उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में फुटेला अस्पताल की नर्स के साथ हुए रेप और हत्याकांड में एसआईटी ने जांच तेज कर दी गई एसआईटी की टीम नैनीताल रोड स्थित फुटेला अस्पताल पहुंची और अस्पताल में स्टाफ के बयान दर्ज कर जांच की है।

Advertisements

 

– उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर की नर्स तस्लीम जहां हत्याकांड के मामले में जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने पहले घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की थी, अब एसआईटी की टीम इंचार्ज मनोज कत्याल के नेतृत्व में नैनीताल रोड स्थित फुटेला अस्पताल पहुंची है अस्पताल स्टाफ के बयान दर्ज कर नर्स के साथ किसी ज्यादा नजदीकियां थी इस की जानकारी जुटाई। डिबडिबा स्थित एक कॉलोनी निवासी नर्स का 30 जुलाई से लापता थी। उसका शव आठ अगस्त को घर के पास ही खाली प्लॉट से बरामद हुआ था। मामले में पुलिस ने बरेली निवासी धर्मेंद्र कुमार को हत्या और दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया लेकिन परिजनों और लोगों ने खुलासे पर सवाल खड़े करते हुए सीबीआई जांच की मांग की। बढ़ते दबाव के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 20 सदस्यीय एसआईटी गठित की थी। इसमें दो आईपीएस, एसपी सिटी के अलावा दो इंस्पेक्टर, नौ दरोगा सहित अन्य कर्मियों को शामिल किया गया है।

 

 

 

 

अब एसआईटी इंचार्ज मनोज कत्याल और एएसपी निहारिका तोमर की अगुवाई में टीम ने मृतका के साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों से गहनता से पूछताछ की। इनमें अस्पताल की नर्स, सहायिका, वार्ड बॉय, मैनेजर सहित 12 कर्मी थे। उन्होंने मृतका के बारे में जरूरी जानकारियां जुटाईं। इसके साथ ही गुमशुदगी के दिन वाले घटनाक्रम का भी ब्यौरा लिया। टीम करीब तीन घंटे तक अस्पताल में रही और अस्पताल स्टाफ से पूंछतांछ की।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *