यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन डीलर के साथ गाली गलौज करने की शिकायत पीड़ित राशन डीलर द्वारा मुख्यमंत्री व उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की गई है।
एक ओर प्रदेश सरकार जंहा आम लोगो को कानून का राज उपलब्ध कराने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है वहीं कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
वर्तमान समय में अधिकारी बेलगाम होते जा रहे हैं इसकी एक ताज़ा मिसाल उस समय देखने को मिली है जब तहसील क्षेत्र के ग्राम कमालपुरी खालसा स्थित राशन डीलर चंद्रशेखर पुत्र हरनाम सिंह की सस्ता गल्ला दुकान पर जिलापूर्ति अधिकारी अपना आपा खो बैठे।
राशन डीलर के अनुसार 22 सितम्बर को जिलापूर्ति अधिकारी उक्त राशन डीलर की दुकान पर पँहुचे और वर्तमान में चल रही आयुष्मान कार्ड योजना की जानकारी ली।इस दौरान राशन डीलर ने बताया कि उसने 34 आयुष्मान कार्डो की आवेदन की पिक्रया पूरी कर दी है। राशन डीलर का आरोप है कि इतना सुनते ही जिला पूर्ति अधिकारी अपना आपा खो बैठे और गंदी गंदी गालियां देते हुए कहने लगे कि साले तू घर में घुसा बैठा है।राशन डीलर ने कहा कि उसका अभी गुर्दे का ऑपरेशन हुआ है और साइट भी ठीक नही चल रही है।
लेकिन जिलापूर्ति अधिकारी ने उसकी एक नही सुनी और गांव के बहुत से लोगों के सामने ही उसे बेइज्जत कर गालियां देते हुए वँहा से चले गए। राशनडीलर का कहना है कि जिलापूर्ति अधिकारी के इस व्यवहार से उसे मानसिक व सामाजिक आघात पंहुचा है। इस मामले में राशनडीलर तथा उसके साथ आये दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर उपजिलाधिकारी को भी तहरीर दी है और जिलापूर्ति अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। इस दौरान ओमप्रकाश सिंह,प्रकाश,प्रीतम सिंह, नीशू,सतेंद्र सिंह,सुशील कुमार,सत्यपाल सिंह,अभिषेक कुमार आदि अनेको लोग मौजूद रहे।