युवती को भगा ले जाने वाले आरोपी सहित 9 पर मुकदमा दर्ज

Advertisements

युवती को भगा ले जाने वाले आरोपी सहित 9 पर मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी सहित इस मामले में साजिश रचने वाले 9आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आलम गीर पुर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री को गाँव का ही विनोद पुत्र प्रीतम सिंह उस समय बहला फुसलाकर भगा ले गया जब वह उसके साथ घर में सो रही थी।

पीड़िता का कहना है कि इस मामले में अंकित पुत्र प्रीतम सिंह, विमल,भीम कौशल, पुत्रगण चेता निवासी आलमगीर पुर,करन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी वीरूवाला, अमित सतेंद्र, हिमांशु पुत्र अज्ञात निवासी वीरूवाला की साजिश है। कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisements

Leave a Comment