रास्ते में घेरकर की मारपीट, एक नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर लौट रहे व्यक्ति से रास्ते में मारपीट कर उसे घायल कर दिए जाने की शिकायत पर एक नामजद आरोपी तथा 3 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम अल्हेपुर निवासी अचन सिंह पुत्र बलराम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह वेटर का काम करता है और रविवार को वह ठाकुरद्वारा से काम के बाद घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ग्राम किशनपुर गांवड़ी में एक दुकान से जब वह घर का सामान खरीद रहा था तभी कुलदीप पुत्र बलजीत निवासी किशनपुर गांवड़ी ने उसके साथ शराब के नशे में गाली गलौज शुरू कर दी।उसने गाली देने से मना किया तो कुलदीप व तीन अज्ञात लोगों ने उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और उसका हाथ तोड़ दिया। मौके पर एकत्र लोगो ने उसे हमलावरों से बचाया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।