कार की टक्कर से ई रिक्शा सवार की उपचार के दौरान मौत,कार चालक पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौंगी सुरजीत सिंह पुत्र श्री महावीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि प्रार्थी के पिता महावीर सिंह पुत्र स्व हरवंश सिंह (सब्जी विक्रेता) दिनांक बीती 22 जनवरी बुद्धवार को सुल्तानपुर दोस्त के बाजार में अपना सब्जी का सामान रखकर ई रिक्शा से घर खाना खाने आ रहे थे तभी हाईवे पर ग्राम लौगी खुर्द के सामने कदीर सैफी के खोखे के पास सामने से आ रही कार जिसका नम्वर UK18R2442 ने जोरदार टक्कर ई रिक्शा में मार दी जिससे उसमें बैठे महावीर सिंह ई रिक्शा के नीचे दब गये वहां पर मौजूद लोगो ने ई रिक्शा से उन्हें वाहर निकाल कर तुरन्त मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया यह घटना दिन के लगभग साढ़े बारह बजे की है गम्भीर चोट के कारण महावीर सिंह ने अस्पताल में दिनांक 28जनवरी को प्रातः 8 बजे के दम तोड़ दिया। उनका पोस्ट मार्डम करवा कर अन्तिम दाह संस्कार कर दिया गया साथ ही ई रिक्शा चालक नसीम पुत्र नसीर अहमद निवासी मौहल्ला फतेहउल्लागंज वार्ड नं0 24 ठाकुरद्वारा भी गम्भीर रूप से घायल हो गया था और ई रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया गया है कि कार को सुलदीप कुमार पुत्र श्री हरपाल सिंह निवासी ग्राम भरतपुर थाना कूण्डा जिला उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड चला रहा था।इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।