तेज़ रफ़्तार कार ने रोड के किनारे खड़े बाइक सवार को मारी टक्कर, कार चालक हुआ फरार,आगे जाकर कार भी पलटी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कार चालक ने तेज़ी व लापरवाही से रोड की साइड में खड़े बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है । घायल को नगर सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा से उसे हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है।
शनिवार की शाम लगभग 5 बजे ठाकुरद्वारा की दिशा से स्योहारा की ओर जा रही एक तेज़ रफ़्तार कार ने निकट वर्ती ग्राम रामनगर खागूवाला के पास सड़क के किनारे खड़े एक पिन्नी व्यापारी की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पिन्नी व्यापारी ग्राम रामनगर खागूवाला निवासी बहार आलम पुत्र रफीक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन फानन में नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया।
जंहा चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया।उधर दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया और दुर्घटना स्थल से कुछ दूर ग्राम दारा पुर मोड़ पर एक पेड़ से टकराने के बाद उसकी कार पलट गई। बताया गया है कि कार में दो व्यक्ति थे जो कार से निकल कर फरार हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पँहुच गई है और कार के नम्बर से कार स्वामी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।