अनेक मांगो को लेकर अभाकिमस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Advertisements

अनेक मांगो को लेकर अभाकिमस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा :  सोमवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के आगमन की सूचना पर जन समस्याओं तथा कोतवाली में पंजीकृत दो घटनाओं की मजिस्ट्रेटियल जांच हेतु धरना प्रदर्शन कर अपना मांग पत्र जिला उपाध्यक्ष कामरेड वीर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा इस दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता अनेक समस्याओं से जूझ रही है।

Advertisements

 

 

 

लेकिन अधिकारियों द्वारा संतोषजनक समाधान नहीं किया जा रहा है। इससे जनता में असंतोष की भावना व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछले डेढ़ माह पहले कोतवाली क्षेत्र शरीफ नगर में दो घटनाएं हुई है जिनमें निष्पक्ष कार्यवाही नहीं हुई है । दो व्यक्तियों ने आयशा बैंक्विट हॉल से बाइक चोरी की और कई जगह चोर बाइक को बेचने की फिराक में थे। इस घटना का पूरे शरीफ नगर को पता है चोरों ने पुलिस से हम साज होकर पृथ्वी सिंह को फंसाकर गिरफ्तार करवाया पृथ्वी सिंह को निर्दोष साबित किया जाए

 

 

 

दूसरी घटना भी शरीफ नगर की है जहां पर पीड़ित पक्ष दुर्योधन व उसके परिवार को प्रायोजित ढंग से गांव के ही विशेष कुमार और उसके परिवार द्वारा लाठी, डंडे, तलवारों आदि लेकर मारा पीटा गया। जिसमें परिवार के लोगों को गंभीर चोटें आई और पुलिस द्वारा मेडिकल भी कराया गया और केवल एनसीआर दर्ज की गई और मेडिकल में डॉक्टर द्वारा चोटों को सही नहीं दर्शाया गया।

 

 

 

 

दूसरी ओर हमलावर पक्ष के चोटें नहीं थी। धारा 324 के हिसाब से शार्प ईंजरी उनके मेडिकल में दर्शयी गई है।

विद्युत की अघोषित कटौती तथा विद्युत बिलों की गड़बड़ी असीमित है। वह छुट्टा पशु (नीलगाय)आदि किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं तथा किसानों को मौत के घाट उतार रहे हैं तथा तेंदुए का जोड़ा भी साहबगंज के जंगल में लगातार दिखाई दे रहा है।ज्ञापन में मांग की गई है कि शरीफ नगर की दोनों घटनाओं की मजिस्ट्रेटियल जांच करवाई जाए, विद्युत की अनिशचित कटौती पर रोक लगाई जाए, तथा बढे हुए विद्युत बिलों को तत्काल सही करवाया जाए।

 

 

 

छुट्टा पशुओं तथा नीलगाय व तेंदुओं से किसानो को निजात दिलाई जाए। इस दौरान कामरेड भारत सिंह, जगदीश सिंह पांडे, अर्जुन सिंह, बाबू सिंह, दुर्योधन सिंह, पृथ्वी सिंह, रमेश सिंह ,कामरेड साकिर हुसैन, कामिल अंसारी, कामरेड नरेश सिंह, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *