महिला पहलवानों के साथ हुए सुलूक पर अभाकिमस ने जताई कड़ी नाराजगी

Advertisements

महिला पहलवानों के साथ हुए सुलूक पर अभाकिमस ने जताई कड़ी नाराजगी

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : रविवार को जिला महासचिव कॉमरेड कैलाश सिंह के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड सुरेंद्र सिंह के आवास रामू वाला गणेश पर एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड रमेश सिंह ने की। इसी क्रम में ए आई के एम एस के नेता प्रीतम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है आज जंतर मंतर पर महिला खिलाड़ी अर्थात महिला पहलवानों ने महिला सम्मान महापंचायत काआयोजन किया था तथा पूरे देश से किसान संगठन महिला पहलवानों को अपना समर्थन देने के लिए आ रहे थे जिन्हें दिल्ली की सीमाओं पर रोक दिया गया महिला खिलाड़ियों जो देश की गौरव है को गिरफ्तार कर लिया गया और धक्का-मुक्की तथा मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया। प्रगतिशील महिला संगठन दिल्ली की महासचिव पूनम कौशिक को भी पुलिस हिरासत में ले लिया गया बैठक में इसकी निंदा की गई तथा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की गई और मांग की गई कि यौन शोषण के मुख्य आरोपी सांसद बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह को पास्को एक्ट के तहत अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए तथा गिरफ्तार किए गए महिला पहलवानों एवं हिरासत में लिए गए किसान नेताओं को तत्काल बिना शर्त रिहा किया जाए। अन्यथा दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन के तरीके से फिर से देश में आगाज होगा और महिला पहलवानों को न्याय मिलेगा। सभा में बलराम सिंह, उदयवीर सिंह, अभिजीत सिंह, विवेक कुमार, नरेश सिंह, खुशीराम परमजीत सिंह, प्रसनजीत सिंह, सचिन कुमार ,गुरमीत सिंह, आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment