अभकिमस नेता ने ग्रामीणों से की भारत बंद को सफल बनाने की अपील

Advertisements

अभकिमस नेता ने ग्रामीणों से की भारत बंद को सफल बनाने की अपील,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में जिला कमेटी सदस्य कामरेड सुरेंद्र सिंह नरेश सिंह अन्य किसान रमेश सिंह सचिन कुमार अर्जुन सिंह सतवीर सिंह आदि ने टीम बनाकर रामू वाला गणेश, मुंशीगंज ,काले वाला माधो वाला गोपी वाला तथा भरता वाला तथा पीलकपुर गुमानी आदि गांव में किसानों मजदूरों से ग्रामीण भारत बंद की अपील की गई।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/u-s-nagar/the-rapist-who-was-absconding-for-1-year-finally-got-trapped-in-stfs-maze/

 

इस दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों मजदूरों की एकता दमन तथा शोषण के विरुद्ध बहुत जरूरी है हमें अधर में पड़ी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण भारत बन्द के आह्वान को सफल बनाना है।

 

 

 

इस दौरान डबल इंजन की सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई तथा पंजाब प्रांत के शंभू बॉर्डर पर हुई हिंसा की निंदा की गई और मांग की गई कि कृषि वैज्ञानिक डॉ एम एस स्वामीनाथन की सिफारिश के अनुसार सी 2+50% के आधार पर किसानों की समस्त फसलों का एम एस पी घोषित किया जाना चाहिए तथा एम एस पी पर खरीद का गारंटी कानून बनाया जाना चाहिए। नया बिजली कानून 2020 रद्द किया जाए। निजी नलकूपों को मुफ्त बिजली दी जाए। किसानों तथा किसान नेताओं पर झूठे पंजीकृत मुकदमे समाप्त किए जाएं। अन्यथा किसान पुरजोर आंदोलन करेंगे। इस दौरान किसान बलराम सिंह, सुखबीर सिंह, मिथुन उर्फ प्रदीप कुमार, सरजीत सिंह, मोहम्मद उमर, अमित कुमार, अरुण कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, विजयपाल सिंह, विकास कुमार, आबिद अली, रवि चौहान, विक्की चौहान, आदि से जनसंपर्क किया

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *