80 वर्षीय व्रद्ध की मौत के बाद व्रद्ध के पुत्र ने लगाया अपनी सगी बहन पर हत्या का आरोप

Advertisements

80 वर्षीय व्रद्ध की मौत के बाद व्रद्ध के पुत्र ने लगाया अपनी सगी बहन पर हत्या का आरोप,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : रहस्यमयी परिस्थितियों में 80 वर्षीय व्रद्ध की मौत के बाद मृतक के पुत्र ने अपनी सगी बहन पर लगाया पिता की हत्या का आरोप, मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी।

Advertisements

 

गुरुवार को नगर के मोहल्ला कुरैशियान वार्ड नं25 निवासी शरीफ (80)पुत्र कलुआ की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के पुत्र सलीम ने कोतवाली पंहुचकर अपने पिता की मौत को संदिग्ध हालात में हुई मौत बताते हुए अपनी ही सगी बहन शमीमा पर पिता की हत्या करने का शक जताया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पँहुची जंहा बताया गया कि दोनों भाई बहनों के बीच बंटवारे का विवाद है और दोनों के बीच मुकदमे बाज़ी चल रही है इसीलिए भाई ने इन मुकदमो से बचने के लिए और फैसले का दबाव बनाने के लिए बहन पर हत्या का आरोप लगाया है।

लॉ

 

 

 

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा प्रयास करने के बाद दोनों भाई बहन पहले तो समझौते पर राजी हो गए लेकिन जब बात लिखित फैसले पर आई तो बहन ने फैसला करने की बात को टाल दिया जिसपर कोतवाली पुलिस ने व्रद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ताकि व्रद्ध की मौत के कारण का सटीक पता चल सके। बताया ये भी जा रहा है कि व्रद्ध बढ़ती उम्र के कारण दमे सहित कई अन्य बीमारियों से ग्रसित था। व्रद्ध की मौत और उसके बाद भाई का बहन पर हत्या करने का आरोप लगाया जाना नगर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment