अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ ने सभासद व उनके पुत्रो के खिलाफ शिकायत को बताया गलत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सभासद व उनके पुत्रो पर हुई एन सी आर को फ़र्ज़ी बताते हुए अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ ने कोतवाली प्रभारी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
शुक्रवार को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी किरन पाल सिंह से मिलकर दो दिन पहले सभासद व उनके पुत्रो के खिलाफ हुई एन सी आर की कार्यवाही को गलत बताया है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि 20 फरवरी को वार्ड नं 2 में स्थित एक विवादित भूमि पर कुछ बच्चे बालीबाल खेल रहे थे जिसका विरोध रामसखी पत्नी स्व वीर सिंह द्वारा किया गया तो सभी बच्चे अपने अपने घर चले गए थे। लेकिन इसके बावजूद रामसखी ने अम्बेडकर युवक संघ के नगर अध्यक्ष तथा सभासद राकेश सागर व उनके पुत्रो के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट की तहरीर दी जो कि गलत है।इस दौरान डॉ रामपाल सिंह,शेरसिंह सागर, गौतम,राजेंद्र,रवि कुमार, शिवकिशोर,आदि मौजूद रहे।