नगर पालिका बोर्ड की बैठक में लाये गए सभी प्रस्तावों पर लगी मोहर

Advertisements

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में लाये गए सभी प्रस्तावों पर लगी मोहर

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से पारित किए गए हैं। इस दौरान नगर में जगह जगह खोदी गई सड़को के खस्ताहाल होने का मामला कई सभासदों द्वारा प्रमुखता से उठाया गया है।

Advertisements

 

शनिवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक पालिकाध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य द्वारा रखे गए प्रस्तावों में नगर पालिका के गेट के दाएं व बाएं हिस्से में बनी सभी दुकानों को तोड़कर इसपर तीन मंजिला दुकानों के निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया इसमे कहा गया है।

 

 

 

कि दुकानों के निर्माण के बाद सर्वप्रथम पुराने दुकानदारो को दुकान का आवंटन किया जाएगा। रजिस्ट्री ऑफिस के निकट नगर पालिका के स्वामित्व वाली दुकानों को बनाये जाने के बाद उनमें रह रहे पूर्व दुकानदारों को दुकान आवंटित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा नगर के चारों ओर अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की स्वीकृति दी गई।पूर्व में लगाये गए वाटर कूलरो की मरम्मत के बाद अन्य विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने, तिकोनिया बस स्टैंड पर स्थित शौचालय को ध्वस्त कर उसके स्थान पर पी पी पी मॉडल शौचालय का निर्माण कराये जाने,तथा नगर के वार्ड नं 17 में स्थित पालिका की भूमि गाटा संख्या 129 को टोरेंट गैस प्लांट के लिए 5 वर्षो के लिए लीज पर दिए जाने के प्रस्ताव पर भी मंजूरी दी गई जबकि नगर पालिका परिषद परिसर एवं पालिका सीमान्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण2024 हेतु वालपेंटिंग कराये जाने की स्वीकृति दी गई है। इस दौरान सभासद आसिफ सैफी ने नगर के कई इलाकों में बिजली के खम्भे न होने की बात कही जिसपर पालिकाध्यक्ष ने सौ खम्भे मंगाए जाने की बात कही।

 

 

 

सभासद ने विधवा तथा वर्द्धावस्था पेंशन का मुद्दा उठाते हुए डोर टू डोर सर्वे कराये जाने की मांग की तथा नगर में फल विक्रेताओं को पुलिस द्वारा परेशान करने की बात कहते हुए फल विक्रेताओं के लिए जगह चिन्हित किये जाने की बात कही।हाइवे पर दोनो साइड में इंटरलाकिंग के मुद्दे पर पालिकाध्यक्ष ने इसे दीनदयाल योजना में भेजे जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बोर्ड की बैठक में नगर के फरीदनगर रोड स्थित कालोनी में पालिका द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध न होने का मुद्दा भी उठाया गया जिसपर पालिकाध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में कहा कि उक्त कालोनी में पालिका की ओर से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी जबतक कानूनी तौर पर पूरी प्रकिर्या नही हो जाती है जिसपर सभासद ने कहा कि फिर इस कालोनी से हाउस टैक्स भी न वसूला जाए।

 

 

 

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कालोनी के सभी हाउस टैक्स निरस्त कर दिए हैं। सभासदों ने नगर के सरकारी अस्पताल में मरीजों को सहूलियत न मिलने का मुद्दा उठाते हुए मांग की है कि अस्पताल में जनरल सर्जन, फिजिशियन,व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए ताकि मरीज़ों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान राकेश दानव, अंकित शर्मा, मोहम्मद हनीफ, इरफ़ान अंसारी, मोहम्मद वसीम,साहिल खान,उमेश गुप्ता,शकील अहमद,मोहम्मद इस्लाम कुरेशी आदि सभासद तथा वरिष्ठ लिपिक कलीम अंसारी आदि मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *