आलमगीरपुर में एक सप्ताह में दूसरा तेदुंआ पकड़ा, ग्रामीणो में दहशत का माहौल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आलमगीरपुर में पुलिया के नीचें तेंदुआ दिखायी देने पर ग्रामीणो में दहशत फैल गई सूचना पर पंहुची वन विभाग व कोतवाली पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेदुए को पकड़ लिया । तेदुंआ पिंजड़े में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
बतादें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर में एक सप्ताह पूर्व खेत पर काम रहे किसान पर हमला बोल कर घायल कर दिया था। तेंदुए के हमले के बाद ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पँहुचे । जहां पर ग्रामीणो की मदद से वन विभाग की टीम ने तेदुंए को पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत महसूस की। लेकिन मंगलवार की सुबह गांव के निकट पुलिया में एक और तेदुंआ दिखाई दिया जिसमे ग्रामीणो में दहशत फैल गई। ग्रामीणों को तेदुंआ दिखायी देने की सूचना पर लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुचे। इसके बाद ग्रामीणों ने तेदुंए के होने की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पँहुचकर तेदुंए से निजात दिलाए जाने के लिए फिर घेराबंदी कर पिंजड़ा लगा दिया। दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेदुंए को पकड़ लिया और वन विभाग की चौकी ले आए। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।