यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सरताज क्रिकेट कप का फाइनल मैच शकील और बाबा इलेवन टीम के बीच खेला गया। जिसमें बाबा की टीम ने फाइनल मैच जीत कर सरताज क्रिकेट कप पर कब्जा जमा लिया।
सोमवार को नगर के काशीराम कॉलोनी के निकट स्थित मैदान में सरताज चंगेजी क्रिकेट कप मैच खेला गया । सरताज चंगेजी ने फीता काट कर और बैटिंग कर मैच का उद्घाटन किया। दस ओवरों का फाइनल मैच शकील टीम और बाबा इलेवन के बीच हुआ। शकील टीम ने टास जीतकर बाबा टीम के सामने 123 रनों का टारगेट रखा था जिसमे नवाज़ आलम ने 50 और इकराम ने शानदार 51 रनों की पारी खेली। बाद में बाबा की टीम ने 9 ओवरों में ही 123 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।बाबा टीम की ओर से फ़िरोज़ ने 38 तथा मोहम्मद कैफ ने शानदार 48 रनों की पारी खेली। मोहम्मद कैफ को मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।