बाइकों की भिडंत में बाइक सवार घायल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलो को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उनको उपचार के बाद घर भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव लोंगीकला निवासी विनोद कुमार पुत्र रत्न सिंह अपने भाई के साथ ठाकुरद्वारा की दिशा में आ रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार प्रदीप निवासी वोवदवाला,कमल पुत्र सुरेश निवासी सिडावली ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों बाइको के सवार सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर चिकित्सकों ने दोनों बाइक सवारो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है।