भाजपा व सपा कांग्रेस गठबंधन ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, अब रफ़्तार पकड़ेगा लोकसभा चुनाव,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा ; मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह अपने काफिले के साथ दिल्ली से चलकर 5 बजे मुरादाबाद पहुंच जाएंगे । भारतीय जनता पार्टी हाई कमान द्वारा कुमार सर्वेश सिंह को टिकट का ग्रीन सिग्नल दे दिया है। आधिकारिक रूप से नाम की घोषणा आज शाम तक किये जाने की उम्मीद है। पूर्व सांसद को टिकिट मिलने की खबर से उनके चाहने वालों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
उधर काफी उठापटक के बाद कांग्रेस व सपा गठबंधन से पूर्व सांसद डॉ एस टी हसन को प्रत्याशी बनाया गया है हालांकि अधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। बताते चलें कि लोकसभा चुनावों में भाजपा और गठबंधन अपने अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण पहले चरण में होने वाले मुरादाबाद लोकसभा चुनाव में बेहद सुस्ती का माहौल देखने को मिल रहा था लेकिन अब जैसे ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा लगभग हो चुकी है तो लोकसभा चुनावों में भी रॉकेट जैसी तेज़ी आ गई है।

और सभी पार्टियों के समर्थकों द्वारा चुनावी गोटिया बिछाई जाने लगी हैं।बताते चलें कि बहुजन समाज पार्टी पहले ही ठाकुरद्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। सोमवार से लोकसभा चुनाव अपनी रफ़्तार पकड़ लेंगे अब इस रफ़्तार में कौन कितना आगे निकलता है ये तो आनेवाले समय में ही पता चल पाएगा।
