महिला व उसके पति को मारपीट कर किया घायल, चार पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिशन दंपत्ति को मारपीट कर महिला के कान से उसके कुंडल छीन लिए जाने की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्ला पुर लेदा निवासी शशी पत्नी परम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह अपने घर में बैठी हुई थी। उसी समय गांव के ही रहने वाले सदर खान,जुनैद,नदीम,व दानिश पुत्रगण शौकीन एक राय होकर उसके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे इस दौरान उसको बचाने आये उसके पति को भी उक्त लोगो ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया तथा उसके कानों से कुंडल खींच लिए। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।