छेड़छाड़ व अपहरण के प्रयास पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की को छेड़ने और उसके अपहरण के प्रयास की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक नामजद आरोपी और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी की मां ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का दूसरे समुदाय का युवक आए दिन रास्ते में आते जाते समय छेड़खानी करता है।आरोपी युवक पर आरोप है कि वह उनकी लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर जबरन निकाह करने की धमकी दे रहा है। उसने कंप्यूटर से अश्लील फोटो बना लिए हैं और उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा है। महिला के अनुसार उसकी बेटी अपनी बहन और अपने लोगों के साथ 24 अप्रैल को चैती मेला देखने गई थी।वहां से लौटते समय रास्ते में युवक और उसके दो साथियों ने रास्ते में घेर लिया। उसका अपहरण करने का प्रयास किया। उसके साथ छेड़खानी की। बेटी ने रविवार को फंदे पर लटक कर जान देने की कोशिश की। जिसमे किशोरी की माँ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक नामज़द आरोपी फेज़ पुत्र नईम निवासी कमालपुरी सहित दो अज्ञात के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।