पैसों के लेनदेन पर बरपा कहर, धारदार हथियारों से हमला—एक नामजद सहित तीन पर केस दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मामूली लेनदेन अब जानलेवा हमलों की वजह बनने लगे हैं। ग्राम सरकड़ा परमपुर माफी में एक व्यक्ति पर धारदार हथियारों से हमला उस समय कर दिया गया, जब वह अपने घर में मौजूद था। हमले के पीछे का कारण पैसों की लेनदेन की पुरानी रंजिश बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने एक नामजद समेत तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
घटना 12 मई 2025 की है। ग्राम सरकड़ा परमपुर माफी निवासी अकरम अली पुत्र सरवत हुसैन ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई इरशाद अली घर पर मौजूद था, तभी ग्राम अब्दुल्लापुर लेदा निवासी अब्दुल रऊफ पुत्र सिनी जोअर खान दो अज्ञात लोगों के साथ उसके घर में घुस आया।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने आते ही लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से इरशाद पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो चुके थे। हमला इतना जबरदस्त था कि इरशाद मौके पर ही बेहोश हो गया। पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कोतवाली पुलिस ने अकरम अली की शिकायत पर अब्दुल रऊफ समेत दो अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।