मारपीट, 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मारपीट करने की शिकायत पर एक पक्ष के 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपरा निवासी ओमपाल सिंह पुत्र हरपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव में भंडारा चल रहा था। इस भंडारे में मेरी भाभी सलोनी पत्नी अर्जुन सिंह व मेरी बहन रानी से पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही सुमित पुत्र वीर सिंह, दिनेश, विनोद,बिट्टू पुत्रगण राजाराम ओमवती पत्नी वीर सिंह,सीमा पत्नी दिनेश व वीर सिंह पुत्र राजाराम ने गाली गलौज करते हुए उन्हें लाठी डंडे से मारा पीटा। पीड़ित का कहना है कि जब वह उन्हें बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।