दुर्घटना में हुई मौत के बाद मृतका के जेठ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक दिन पूर्व हुई दुर्घटना में महिला की मौत के बाद मृतका के जेठ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार पर मुकदमा दर्ज किया है।
सोमवार को नगर के कमालपुरी रोड पर दो बाइको की ज़ोरदार भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि 5 लोग इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। मंगलवार को थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम पीलखपुर श्योराम निवासी और मृतका सीमा पत्नी रोहित के जेठ धर्मपाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बाइक संख्या यू पी21 डी बी 6066 के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।