Advertisements

महिला के घर में घुसकर गाली गलौज व रेप का प्रयास, दो पर मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : घर मे घुसकर गाली गलोज व महिला के साथ बलात्कार के प्रयास की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisements

 

नगर के वार्ड नं1 निवासी शिवानी पुत्री खुशहाली सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह कि बीती 30 सितंबर को वह अपने घर में अपने छोटे बच्चों के साथ सो रही थी।तभी सूरज पाल पुत्र किशनस्वरूप निवासी बुढ़ान पुर थाना भगतपुर व उसका भाई वीरेंद्र उर्फ भगत जी पुत्र किशनस्वरूप निवासी लोंगी कला घर में घुस आए और आते ही गंदी गंदी गालियां बकने लगे।इस दौरान उसकी आंख खुल गई तो उसने देखा कि दोनो तमंचे लिए खड़े हैं जिन्हें देखकर वह भयभीत हो गई तब दोनो ने कहा कि तुझपर हमने जादू टोने कराकर देख लिए हैं लेकिन तू हमारे कब्जे में नही आ रही है अभी भी हमारी बात मान ले और जैसा कहते हैं कर ले। पीड़िता का कहना है कि उसने विरोध किया तो दोनो ने उसे दबोच लिया और उसके कपड़े फाड़ कर बलात्कार करने का भरसक प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर मौके पर उसके ताऊ आ गए तो दोनो आरोपी उसे धमकी देते हुए चले गए।

 

 

पीड़िता का ये भी आरोप है कि कुछ दी पहले आरोपी सूरजपाल ने इसकी मा से कहा था कि वह तुम्हारा कहना नही मानती है तुम उसे मनमोहनी दवा देना और एक पैकेट उसकी मां को दिया कि ये दवाई उसे देना। मा को शक हुआ तो उसने अपनी बेटी को वह दवाई दिखाई जो सल्फास थी । पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उक्त दोनों उसे जान से मारने के प्रयास में हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!