मारपीट की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ठाकुरद्वारा पुरानी रंजिश के चलते घर मे घुसकर की गाली गलौज व मारपीट के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फौलादपुर निवासी शरीफ अहमद ,पुत्र रमजानी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव के ही मौ0अली ,मोसिम,रियाजुल, पुत्रगण मोहम्मद जान के परिवार वाले उससे रंजिश रखते हैं।
इसी के चलते 19 अगस्त की दोपहर उक्त लोग अपनी महिलाओं के साथ लाठी डंडे लेकर घर मे घुस आए तब पीड़ित घर मे अपनी पत्नी व छोटे बच्चों के साथ अकेला था ।
उक्त लोग गाली गलौज करने लगे जब पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो वह आग बबूला हो गए और मारपीट करने लगे।इस दौरान पीड़ित को बचाने आई उसकी पत्नी को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फ़रार हो गए।
पीड़ित ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिसपर कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में सभी आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।