सरस्वती विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस का उत्सव, मदरसे में भी देशभक्ति का जश्न
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा :76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और जोश के साथ सरस्वती विद्या मंदिर, ठाकुरद्वारा में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुंवर सुशांत सिंह (विधायक, बढ़ापुर) और विशिष्ट अतिथि कमलेश कुमार अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रबंधक आशुतोष अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख वीर सिंह सैनी, और जिला प्रचारक दीपक ने भी अपने विचार रखे। छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
उधर, ठाकुरद्वारा के मस्जिद छिपियान स्थित मदरसा जियउलूलूम में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सपा विधायक नवाब जान खां ने इस अवसर पर देश की आजादी में शहीदों के योगदान को याद किया। मदरसे के छात्रों ने देशभक्ति नज्मों से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मदरसा कमेटी के सदर एडवोकेट नदीम सिद्दीकी, हाजी अब्दुल रशीद, और यूनुस बजाज सहित कई लोग उपस्थित रहे। दोनों कार्यक्रमों में देशभक्ति का जज्बा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रहीं।