खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही न होने पर शिक्षक संघ ने दी धरने की चेतावनी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मुरादाबाद की इकाई ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई ठाकुरद्वारा ने खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार के खिलाफ जो शिक्षकों के शोषण, रिश्वतखोरी तथा विद्यालय निरीक्षक के समय चुपचाप फोटो खींचना तथा अपने साथ विकासखंड छजलैट में कार्यरत अनुदेशक को विद्यालय निरीक्षण में विद्यालय के समय में अपने साथ रखने तथा अनेकों अन्य शिकायतों के संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी ठाकुरद्वारा मोहित कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया था,उस पर अभी तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है, जिस कारण शिक्षक संगठन में काफी रोष और गुस्सा है ।
।इसके संदर्भ में शिक्षक संगठन की मुरादाबाद इकाई ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद को पुनः चेतावनी देते हुए यह कहा है कि यदि ठाकुरद्वारा के खंड अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मुरादाबाद की इकाई,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद के खिलाफ उनके कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेगी। धरना-प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उक्त खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो जाती है। विदित है पूर्व में भी ब्लाक कार्यकारिणी ठाकुरद्वारा ने खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार के खिलाफ शिक्षकों के मानसिक शोषण, रिश्वतखोरी तथा विद्यालय समय के बाद स्कूल के फोटो खींचना आदि को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद को शिकायत की थी। इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ज्ञापन देने वालों में सर्वेश शर्मा जिला, अध्यक्ष-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मुरादाबाद,नीरज कुमार शर्मा,वरिष्ठउपाध्यक्ष, संजय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष,प्रदीप कुमार शर्मा तथा जिला मंत्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे।