यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पूर्व विधायक पर भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास करने के प्रयास की शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम श्योदास पुर निवासी डोरी लाल शर्मा पुत्र महेश चंद्र शर्मा ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर एक पूर्व विधायक पर गम्भीर आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि श्योदास पुर स्थित उसकी भूमि गाटा संख्या 0017 तथा 0018 है। उक्त भूमि पर पूर्व विधायक कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।आरोप है कि हाल ही में उन्होंने उक्त भूमि से बिना किसी से पूछे मिट्टी उठावाई और जब इस बात का पीड़ित द्वारा विरोध किया गया तो पूर्व विधायक ने धमकाया।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/organization-of-quiz-competition-on-voter-topic/
आरोप ये भी है कि इस घटना के बाद पूर्व विधायक ने उसकी भूमि में गढ़े सीमेंट के खम्भे को भी उखाड़ फेंका और उसकी जमीन पर पुनः कब्जे का प्रयास किया।पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है।