पुलिस से की गई बाइक चोरी होने की शिकायत

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : दूसरे को बाइक देना बाइक स्वामी को महंगा पड गया।

बाइक मांगने वाले ने बाइक चोरी होने की बात कहकर बाइक नही लौटाई । बाइक स्वामी ने बाइक मांगने वाले की भूमिका संदिग्ध बताते हुए कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/bharat/shamis-power-on-the-field-again-today-diwali-india-defeated-new-zealand-shamis-power-on-the-field/

कोतवाली क्षेत्र के गांव नाहरवाला निवासी भूपेंद्र कुमार पुत्र परवीन सिंह ने कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि बीती 14 नवंबर को रात करीब आठ बजे उसका परिचत गाजियाबाद के साहिबाबाद का निवासी निर्मल शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा उससे कुछ समय के लिए बाइक मांगकर ले गया था। कुछ समय बाद वह नशे की हालत में वापस आया और उसने बाइक चोरी होने की बात कही। पीड़ित ने निर्मल शर्मा पर संदेह जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment