कांग्रेसियों ने मनाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती

Advertisements

कांग्रेसियों ने मनाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली।

Advertisements

 

सोमवार नगर के यूथ कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लारेब मंसूरी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी ने कहा कि हम सभी को डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलना चाहिए, ताकि प्रदेश व देश की तरक्की हो। कांग्रेस नेता शाफेज़ खान ने बताया कि देशभर में आज बड़े ही सम्मान और श्रद्धा के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. बाबा साहेब प्रखर विधिवत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक थे उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक समानता और इंसाफ की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया था, उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। डॉ अंबेडकर ने जीवन भर छुआछूत, जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज बुलंद की। आज के दिन हम न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, बल्कि उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

उधर नगर के ही कांग्रेस सेवादल कार्यलय पर भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पीसीसी सदस्य संजीव सिंघल,डॉक्टर हनीफ,डॉक्टर बाबू, जहांगीर कुरैशी, ,ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल अनुज वाल्मीकि, शोएब अख्तर, याकूब कुरैशी इस्लाम सलमानी ज़ुबैर आलम सभासद वसीम अहमद, नौशाद शरीफ आज़ाद, आदि मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *