पुश्तैनी ज़मीन पर कब्जे के लिए भटक रहा है सी आर पी एफ का जवान,दबंग कर रहे हैं भूमि पर अवैध कब्ज़ा, डी एम के दखल के बाद रुका अवैध निर्माण

Advertisements

पुश्तैनी ज़मीन पर कब्जे के लिए भटक रहा है सी आर पी एफ का जवान,दबंग कर रहे हैं भूमि पर अवैध कब्ज़ा, डी एम के दखल के बाद रुका अवैध निर्माण,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  सीआर पी एफ प्रशिक्षण केन्द्र अमेठी मे स्टैनो के पद पर कार्यरत नगर निवासी मौहम्मद आलम ने कुछ लोगों पर उनकी पत्नी आसमा के नाम पर दर्ज पुश्तैनी भूमि पर अवैध क़ब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित मौहम्मद आलम ने मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान बताया कि उनके स्वर्गीय ससुर अज़मत खां पुत्र दुल्हा ख़ां ने अपनी पुश्तैनी ज़मीन मे से उपहार स्वरूप अपनी बेटी पीड़ित मौहम्मद आलम की पत्नी आसमा के नाम पर आराज़ी गाटा संख्या 200 मि रकबा 0.220 है0 संशोधित रकबा 0.020 है0 स्थित मौजा नागलिया नारायण तहसील ठाकुरद्वारा स्थित भूमि का वसीयतनामा कराया था। जिसके बाद से उक्त भूमि से संबंधित सभी सरकारी अभिलेखों मे मौहम्मद आलम की पत्नी आसमा का नाम उक्त भूमि पर मालिकाना हक़ से चलता चला आ रहा है। उनका आरोप है कि नगर के कुछ दबंग किस्म के भूमाफिया राजनीतिक संरक्षण के चलते उसकी भूमि को अपनी भूमि मे शामिल करके उसपर अवैध निर्माण करा रहे हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित मौहम्मद आलम द्वारा स्थानीय प्रशासन से की जा चुकी है।

Advertisements

 

पीड़ित सी आर पी एफ स्टैनो मौहम्मद आलम ने बताया कि उन्होंने उक्त प्रकरण के बारे मे अपने विभागीय अधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक रिकूट प्रशिक्षण केंद्र सीआरपीएफ त्रिसुंडी ज़िला अमेठी को अवगत कराया,जिसके बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी मुरादाबाद के संज्ञान मे मामला आने पर जिलाधिकारी मुरादाबाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौखिक आदेश के आधार पर स्थानीय प्रशासन को आदेश देकर उक्त निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।

पीड़ित सी आर पी एफ स्टैनो मौहम्मद आलम ने बताया कि उनकी पत्नी के नाम पर दर्ज पुश्तैनी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले लोग दबंग प्रवृति के हैं जो उन्हें कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं,पीड़ित का कहना है कि उक्त भूमाफिया उन्हें झूठे मुकदमों मे फंसाने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि उनका जीवन देश सेवा के लिए समर्पित है ऐसे मे उन्हें स्थानीय प्रशासन से न्याय की पूर्ण उम्मीद है लेकिन भूमाफियाओं की दबंगई के चलते उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। देखना होगा कि देश की सेवा में जुटे सी आर पी एफ में तैनात पीड़ित को कब तक न्याय मिल पाता है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *