उपज की मांग पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए

Advertisements

उपज की मांग पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए

फै़याज़ सागरी

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ने जौनपुर में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

Advertisements

 

शाहजहांपुर :  उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट “उपज” से जुड़े पत्रकारों ने जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भू माफियाओं एवं गौ तस्करों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव पर गत दिनों हमलावरों ने गोली बरसाकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिससे पत्रकार समूह में रोज व्याप्त है।

 

 

 

जिसके संबंध में एशोसिएशन ने प्रेषित ज्ञापन से कई मांगे रखी। जिसमें जौनपुर में पत्रकार की हत्या करने वाले आरोपियों पर रासुका लगाई जाए। मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। एवं मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। शाहजहांपुर में प्राइम न्यूज़ चैनल के पत्रकार कमल सिंह द्वारा हिस्ट्रीशीटर की खबर चलाये जाने से हिस्ट्रीशीटर के गुर्गे द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। तथा पत्रकार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

 

 

 

शाहजहांपुर जनपद के मीरानपुर कटरा निवासी पत्रकार मिर्जा फिरोज बेग के यहां घर में घुसे बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। जिससे पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न पर लगाम लग सके। ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा सर्वेश मिश्रा अरविंद त्रिपाठी रोहित यादव प्रेम सिंह पम्मी रणधीर सिंह रानू रमेश कुमार सिंह आदर्श मिश्रा शुभम पांडे नरेंद्र शर्मा योगेश वाजपेई सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहें।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *