डीएम ने मऊ वासक में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर : जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने विकासखंड भावल खेड़ा के अंतर्गत ग्राम मऊ वासक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर/हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तथा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने सीएचओ से कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा आए हुये मरिजों की संख्या की जानकारी ली। कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) ने बताया कि आज सात मरीजों को देखा हैं और दवाई दी है। डीएम ने मौजूद मरीज से आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर में दी जाने वाली चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने उपलब्ध दवाइयों के संबंध में पूछा। आयुष्मान जन आरोग्य के बोर्ड बाहर ना लगे होने पर नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में स्टॉक, उपस्थित, एएनसी, दवाई वितरण आदि पंजिकाओं का अवलोकन किया। पंजिकाओं के पृष्ठ प्रमाणित न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये।
डीएम ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सीएचओ को निर्देश दिए कि दवाइयों के स्टॉक रजिस्टर को मेंटेन करें। निर्धारित समय प्रातः 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक बैठकर मरीजों को देखें तथा उनको सभी मौजूद चिकित्सीय सुविधाएं मिलें यह सुनिश्चित किया जाये।