सांसद के प्रयास से ग्राम सौफरी में सूखे पड़े अमृत सरोवर में भरा गया पानी
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर : विधानसभा पुवायां क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड खुटार के ग्राम पंचायत सौफरी में काफी समय से सूखे पड़े अमृत सरोवर की खबर प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी।
समाचार पत्र के माध्यम से जब सूखे पड़े अमृत सरोवर की जानकारी सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया को प्राप्त हुई। तब सांसद ने कल दिनांक 13 जून को मुख्य विकास अधिकारी से फोन पर वार्ता कर सुखे पड़े अमृत सरोवर में पानी भरने हेतु निर्देशित किया था।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक से दो दिन में ग्राम सौफरी में सूखे पड़े अमृत सरोवर में पानी भरने का आश्वासन दिया गया था। जहां मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम सौफरी में सूखे पड़े अमृत सरोवर में पानी भरने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया था। आज ग्राम सौफरी में सूखे पड़े अमृत सरोवर में पानी भर दिया गया है। इस दौरान सभी ग्राम वासियों ने सांसद को बहुत-बहुत धन्यवाद तथा आभार प्रकट किया है।