अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया रोजगार मेले का आयोजन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को नगर स्थित अपर्णा औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रदेश सरकार के सौजन्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम रोजगार एवम सेवायोजन कार्यालय मुरादाबाद के निदेशक डॉक्टर सुशील कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की 15 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियो के प्रतिनिधि आमंत्रित थे। कार्यक्रम में अनिरुद्ध चौहान, निदेशक अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र,ठाकुरद्वारा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि आज का समय गुणवत्ता विकसित करने का है। यदि सुपात्रता होगी तो अवसर की कहीं कमी नहीं है।
डॉक्टर सुशील कुमार, निदेशक सेवा योजन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप युवाओं के हित में यह रोजगार मेला लगाया गया है। क्षेत्र के युवा इस अवसर का लाभ उठाकर अपने करियर को सही दिशा दे सकते है।
कार्यक्रम में 700 से अधिक युवाओं ने विभिन्न कंपनी में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को करियर काउंसलिंग भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई।
।।
।।
।।
।।