महापंचायत को सफल बनाने को जुटे किसान
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को निकटवर्ती ग्राम रामुवाला गनेश स्थित अभाकिमस केम्प कार्यालय पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड कल्लन शाह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष कॉमरेड धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं से दिल्ली में जंतर मंतर पर संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर 20 मार्च को होने वाली विशाल किसान महापंचायत को सफल बनाने हेतु जुटने का आह्वान किया तथा क्षेत्र के किसानों और मजदूरों से जनसंपर्क करके तैयार करने का अनुरोध किया विशाल महापंचायत में किसानों की अधूरी मांगों को पूरा कराने के लिए पूरे भारत से किसान और मजदूर 19 मार्च को दिल्ली को कूंच करेंगे जिसमें किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए निम्न मांगों को उठाया जाएगा। 13 महीने दिल्ली की सीमाओं पर चले आंदोलन से विचलित होकर मोदी सरकार ने तीन कृषि विरोधी काले कानून तो वापस ले लिए लेकिन लिखित में कुछ मांगों को लेकर समझौता हुआ था जो मांगे आज तक पूरी नहीं की गई जिनमे स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सी2+50% के आधार पर एमएसपी घोषित कर किसानों की फसलों की खरीद का गारंटी कानून बनाया जाए।
लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्याओं के साजिशकर्ता केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी को तत्काल बर्खास्त किया जाए। किसान आंदोलन के दौरान मृत किसानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।
आंदोलन के दौरान किसानों तथा किसान नेताओं पर संगीन धाराओं में किए गए दर्ज मुकदमे समाप्त किए जाएं।
किसानों मजदूरों के समस्त कर्ज माफ किए जाएं तथा 250 यूनिट घरेलू खपत की बिजली किसानों मजदूरों को मुफ्त दी जाए। तथा60 वर्ष के बाद प्रत्येक किसान तथा मजदूर को जीविकोपार्जन हेतु दस हजार रुपये प्रति माह पेंशन अनिवार्य की जाए। इस दौरान जिला महासचिव कैलाश सिंह प्रांतीय सचिव कॉमरेड हीरालाल प्रीतम सिंह, मनोज कुमार अध्यापक करन सिंह कॉमरेड स्वरूप सिंह, कॉमरेड वीर सिंह, कॉमरेड सुरेंद्र सिंह, कॉमरेड नरेश सिंह, जगदीश सिंह पांडे,बलवीर सिंह, आदि मौजूद रहे