पूर्व विधायक विजय यादव ने बनाई अपना हक पार्टी, शीघ्र ही होगा पार्टी का विस्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पूर्व विधायक विजय कुमार यादव ने सपा एवं बसपा को त्याग कर अब स्वयं अपनी पार्टी ,अपना हक पार्टी, के नाम से बनाई है। पूर्व विधायक विजय यादव ने बताया कि वह आगामी वर्ष में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारेंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी वह अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए वह पिछले कई महीनों से कई प्रदेशों में दौरा कर चुके हैं। शीघ्र उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी का रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है। सोमवार को अपने ठाकुरद्वारा स्थित आवास पर उन्होंने वह समर्थकों के साथ कार्यालय के सामने एकत्र दिखाई दिए। उन्होंने इस फोटो को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है ।