चोरी की वारदातों के तीन आरोपियों पर गैंगस्टर का मुक़दमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोपी तीन युवकों के खिलाफ़ कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया है।
नगर के पुरानी घास मंडी निवासी गजेंद्र चौहान उर्फ रिंकू पुत्र देवेंद्र चौहान, होलिका मन्दिर मौहल्ला निवासी अमन पुत्र राकेश कुमार और मुंडो कालोनी निवासी देवांश उर्फ शानू पुत्र शैलेंद्र कुमार के खिलाफ़ कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
कोतवाल किरन पाल सिंह ने इन तीनों के खिलाफ़ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कराया है कि ये तीनों चोरों के गिरोह के सदस्य हैं और देवांश इनका लीडर है और इनका जनता में काफ़ी भय है। ये लगातार समाज विरोधी कामों में लिप्त रहते हैं।