गाली गलौज का विरोध करने पर चाकू मारकर किया घायल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मारपीट के बीच गाली गलौज करने से मना करने पर चाकू मारकर घायल करने की शिकायत पर आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर सबल पुर निवासी जाफर हुसैन पुत्र नियाजुद्दीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव में उसके घर के पास ही उसके भाई का मकान है। 26 अक्टूबर की शाम उसके भाई के पुत्र हाशिम तथा उसकी पत्नी नगमा के बीच झगड़ा हो रहा था।
आरोप है कि इसी दौरान दोनो उसकी छोटी पुत्री को गालियां देने लगे जिसपर उसकी पुत्री ने गालियों का विरोध किया तो नगमा ने पास ही पड़े सब्जी काटने वाले चाकू से उसपर वार कर दिया जिससे उसके हाथ पर कोहनी के पास चोट लग गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।