रास्ते मे घेरकर मारपीट कर किया घायल,6 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिशन रास्ते में घेर कर युवक को मारपीटकर घायल कर दिए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला निवासी मोहसिन उर्फ मोसिम पुत्र आशक अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव का कासिम पुत्र जाकिर 18 जुलाई की शाम साढ़े छह बजे गांव के ही दिलशाद पुत्र इसरार के घर मुर्गा लेने गया था। इसी दौरान रास्ते में गाँव के ही गुलाम मोहम्मद पुत्र नन्हे,परवेज़, आसिफ पुत्रगण गुलाम मोहम्मद नईम पुत्र गुलाम साबिर,दानिश,व मोनिस पुत्रगण अनीस,ने उसे घेर लिया और उसे मारने पीटने लगे इन लोगो से बचते हुए कासिम उंसके घर में आ गया और जब उसने उसे बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।
शोर मचाने पर मौके पर कुछ लोग एकत्र हो गए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। शिकायत में कहा गया है कि वह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली आ रहे थे तो उक्त लोगो ने उनका रास्ता घेर लिया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
।
।।
।।
।।