मुस्लिम समाज की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह, एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारक बाद
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा । बुधवार को होली तथा एक दिन पूर्व शबेबरात का पर्व नगर व क्षेत्र भर में हर्षोल्लास के साथ व शांति पूर्वक मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज की जानिब से होली मिलन का कार्यक्रम नगरपालिका के सामने रखा गया जिसमें हिंदू मुस्लिम भाईचारा तथा एकता की मिसाल कायम की गई।
लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर होली व शबेबारात की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया।
बताते चलें कि प्रमुख समाजसेवी और स्व अमानुल्लाह खान की याद में उनके भाई किफायत उल्ला खां व उनके पुत्र शाहनवाज खान ने कार्यक्रम में आये सभी लोगो का पुष्प वर्षा कर सबका स्वागत किया। कार्यक्रम में हाजी मुख्तार सैफी, हाजी याकूब कुरैशी, सादिक सिद्दीकी, हाजी रफीक सैफी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव चौहान, शिवेंद्र बंधु गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान, संजीव चौहान, पंकज चौहान,अबरार सैफी, कलीम अंसारी , मोहम्मद इरफान, शरीफ भारती, आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।