कोतवाली प्रभारी ने कराया लोगो को सुरक्षा का एहसास,पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ नगर में किया फ्लैगमार्च
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आम जनता को कानून का भरोसा दिलाने तथा अपराधियों में ख़ौफ़ पैदा करने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ नगर में पैदल मार्च किया।
उच्चाधिकारियों के आदेश पर तथा आगामी त्यौहारों होली, व पवित्र रमज़ान और लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी तथा कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुमार चौहान ने कोतवाली पुलिस व सुरक्षाबलों के साथ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काला झांडा, बोवद वाला, तथा नगर के मुख्य मार्गो पर पैदल मार्च किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उनका उद्देश्य आम जनता को सुरक्षा देना और उन्हें ये एहसास दिलाना है कि पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा के लिए हाज़िर है, तथा अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ पैदा करना है ताकि वह कोई भी अपराध करने से पहले सौ बार सोचें। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की सहायता के लिए कोतवाली पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद है।