कोतवाली पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे “मिशन सड़क सुरक्षा” अभियान के तहत दुर्घटना से सुरक्षा के संबंध में एस एस आई बृजेन्द्र सिंह एवं कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा के नेतृत्व में थाना ठाकुरद्वारा पुलिस द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाकर लोगो को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। पुलिस ने इस दौरान सेल्फी प्वाइंट बनाकर लोगो को संकल्प दिलाया कि मैं सुरक्षित भारत के लिए प्रतिज्ञा करता हूं कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट/ सीट बेल्ट पहनूंगा, कभी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करूंगा, कभी शराब पीकर वाहन नहीं चलाऊंगा और यातायात के नियमों का हमेशा पालन करूंगा। वहीं पुलिस ने थाना समाधान दिवस के दौरान आए फरियादियों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा प्रचार प्रसार हेतु सभी से अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु अपील की गयी ।