यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में मतदाताओं को जागरूकता का सन्देश देने हेतु एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं ने जनमानस को जागरूक करने वाले मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न स्लोगन लिखकर और बोलकर मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया स्लोगन प्रतियोगिता में कुo शिक्षा प्रथम कु०नेहा द्वितीय एवं कु o कनक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने पुरस्कृत किया।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/mlas-son-inaugurated-urs/
प्रतियोगिता अनिल कुमार के निर्देशन में संपन्न हुई । कार्यक्रम में कुमारी पुष्पा निर्वेश कुमारी सलोनी, चंचल, सलौनी यादव, कुमारी पूनम कुमारी, शशि वाला कुमारी, मधु कुमारी, ज्योति कुमारी, मनीषा, कुमारी, संजना धर्मवीर सिंह, रघुवीर सिंह, पंकज कुमार, हसीन खान, प्रमोद कुमार, अभय सक्सैना, का विशेष सहयोग हो रहा। उधर तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर स्थित कृषक इंटर कालेज शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/two-arrested-for-disturbing-peace/
कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य डॉ॰ बलराम सिहं ने अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों से कहा कि आप स्वयं, आपके परिवारजन एवं आपके आसपास के जो भी जन १८ वर्ष के हो चुके है उन्हें अपना वोट बनवाने एवं मतदान करने के लिए प्रेरित करे । छात्राओ ने मतदाता जागरूकता स्लोगन सम्बन्धित मेंहदी अपने हाथो पर उकेर कर एवं रंगोली बनाकर जागरूक किया। इस अवसर पर कपिल कुमार चौहान, त्रिलोक चन्द, योगेन्द्र सिहं, कमल जोशी, प्रभाकर सिहं, कृष्ण कुमार, राजपाल सिहं, प्रताप सिहं, शोभित कुमार, प्रमोद कुमार, विपिन कुमार, विनीत कुमार, तसलीम अहमद, लवकुश कुमार, नीरज कुमार, नईम अहमद, सतीश प्रकाश, मीनाक्षी, रोहित, प्रिंस,आदि उपस्थित रहे।