10 फ़रवरी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होगा अनवरत धरना प्रदर्शन

Advertisements

10 फ़रवरी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होगा अनवरत धरना प्रदर्शन,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-ठाकुरद्वारा और मुरादाबाद की जिला कार्यकारिणी व संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक दांग स्कूल परिसर शिक्षक भवन में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा द्वारा तथा संचालन जिला मंत्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।

Advertisements

 

 

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा ने कहा की खंड शिक्षाधिकारी ठाकुरद्वारा के द्वारा की जा रही अनियमितताओं की शिकायत कई बार ज़िला बेसिक शिक्षाधिकारी से कई जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं कई गयी है जिससे जनपद के शिक्षकों में रौष व्याप्त है । उन्होंने आगे कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय के निरीक्षण के समय अनुदेशक राहुल वर्मा जोकि उच्च प्राथमिक वि0 कूड़ामीरपुर विकास क्षेत्र छजलैट में कार्यरत है को साथ रखते हैं जो बाद में शिक्षकों से अवैध वसूली करते हैं व महिला शिक्षिकाओं को धमकाते हैं जिसके विरोध में संगठन धरने को तैयार है तथा धरना तबतक चलेगा जबतक खंड शिक्षाधिकारी व अनुदेशक पर कार्यवाही नहीं हो जाती है। बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ नीरज शर्मा ने कहा कि संगठन लड़ाई के लिए तैयार है हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि किसी भी अधिकारी कि अभद्रता संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। जिस तरह से खंड शिक्षाधिकारी ठाकुरद्वारा द्वारा शिक्षकों के साथ बर्ताव किया जा रहा है वह सही नहीं है। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष डॉ कपिल सिरोही ने कहा कि संगठन शिक्षक हितों कि रक्षा के लिए सदैव तत्पर है किसी भी क़ीमत पर शिक्षकों के हितों कि अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक को वीर सिंह, इकमान अली आदि ने सम्बोधित किया, बैठक का संचालन करते हुए ज़िला मंत्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ठाकुरद्वारा के शिक्षकों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यव्हार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

 

बैठक में वीर सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ठाकुरद्वारा, त्रिवेंद्र कुमार मंत्री , प्रदीप शर्मा,राकेश कौशिक, उपेंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, अनिल कुमार, प्रियंका यादव, सारिका भटनागर, अर्जुन सिंह, रवि प्रकाश, हीमांशु वशिष्ठ, देवेश चक्रवर्ती, नीरज कुमार, मुकेश कुमार, इकमान अली, कुलदीप शर्मा,विनीत कुमार, मुशरफ हुसैन, ब्रज किशोर आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment