5 लाख और कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित 8 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज में 5 लाख रुपये और कार की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के मोहल्ला नई बस्ती बिजली घर के पीछे रहने वाली जरीना पत्नी मोहम्मद हनीफ़ ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है कि उसने अपनी पुत्री रुबीना की शादी 3 साल पहले ग्राम बरवाला मझरा थाना कटघर मुरादाबाद निवासी आसिम पुत्र मुस्तकीम के साथ की थी वर्तमान में उसे एक डेढ़ साल का पुत्र भी है।
आरोप है कि शादी में दिए गए दहेज से रुबीना का पति आसिम, ननद भोली पत्नी शौकीन, नन्दोई शौकीन पुत्र अज्ञात,जेठ मुस्लिम, जेठानी सलमा पत्नी मुस्लिम,देवर जाकिर, सास इशरत, ससुर मुस्तकीम, खुश नहीं थे और उससे दहेज में 5 लाख रुपये नकद व कार की मांग करते आ रहे थे। इसी के चलते 5 जुलाई को उक्त सभी ने उसे दहेज न लाने के ताने देते हुए बच्चे के साथ घर से निकाल दिया और विवाहिता अपने मायके आ गई। आरोप है।
कि दस जुलाई को उक्त सभी लोग उसके मायके में ही आ गए और अपनी मांग पूरी करने को कहने लगे इस दौरान उक्त लोगो ने विवाहिता के साथ गाली गलौज भी की। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।