संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अधिवक्ता की पत्नी की मौत के मामले में आया नया मोड़, मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बीती शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस मामले में शुक्रवार को उस समय नया मोड़ आ गया जब मृतका के परिजनों ने अधिवक्ता व उसकी कथित प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजूपुर मिलक निवासी विजय पाल सिंह पुत्र डल्लू सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनकी पुत्री पूनम यादव की शादी अधिवक्ता राजकुमार यादव निवासी ग्राम ईसापुर भूड़ के साथ हुई थी। वर्तमान में दोनों को दो सन्तान हैं जिनमे एक पुत्री व एक पुत्र है । परिजनों का कहना है कि अधिवक्ता राजकुमार एक अय्याश प्रवर्ति का व्यक्ति है जिसके कारण उसके कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। पीड़ित का कहना है कि इसी बात का उसकी बेटी पूनम यादव (39) विरोध करती थी जिसपर अधिवक्ता राजकुमार उसके साथ मारपीट करता था। आरोप है कि पिछले दो वर्ष से आरोपी अपनी प्रेमिका को अपने साथ रख रहा था और आयेदिन उसे लेकर घर पँहुच जाता था तथा दोनों घण्टो तक कमरे में बंद रहते थे। इन सब बातों का जब उसकी पुत्री विरोध करती तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। अवैध संबंधो का विरोध करने पर ही उसकी पुत्री के साथ बीती 28 जनवरी को भी मारपीट की गई थी जिसकी तहरीर उसकी पुत्री द्वारा कोतवाली पंहुचकर दी गई थी लेकिन मुकदमा दर्ज नही किया गया।पीड़ित का कहना है कि ये सारी बातें उसकी पुत्री ने उसे व अपनी माँ को भी बताई थी। आरोप है कि कोतवाली में दी गई तहरीर से आग बबूला हो कर अधिवक्ता राजकुमार ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर गुरुवार की देर शाम पूनम यादव की हत्या कर दी और बाद में शव को फंदे पर लटका दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से अधिवक्ता व उसकी प्रेमिका के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतका के परिजनों से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने की बात कही है। बताते चलें कि अधिवक्ता की पत्नी की संदिग्ध मौत के बाद नगर भर में चर्चाओं का दौर जारी है कुछ लोगों का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने समय रहते मृतका की शिकायत पर कार्यवाही की होती तो शायद उसकी जान बच सकती थी।उधर कोतवाली पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा के साथ साथ हर पहलू पर बारीकी से जांच में जुटी है।