भीषण गर्मी के प्रकोप से मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट
फै़याज़ सागरी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शाहजहांपुर की जनता से की अपील
शाहजहांपुर : मौसम विभाग के अनुसार 29 मई से 2 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति बाहर (खुले आसमान के नीचे) न निकले। मौसम विभाग ने यह बताया है कि आगामी दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आर के गौतम ने शाहजहांपुर की जनता से अपील करते हुए बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को घुटन महसूस हो या अचानक तबियत खराब हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। रूम के अंदर दरवाजा खोल कर रखे ताकि विंटीलेशन रहे। सीएमओ ने बताया कि ताजा भोजन खायें। वासा भोजन बिल्कुल भी न करें और भोजन कम से कम खाना चाहिए।
इन दिनों में अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत सावधान रहें और दही मट्ठा ,बेल का जूस आदि ठंडे पेय पदार्थ का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को दमघोंटू जैसा महसूस हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर को दिखाएं और सलाह लें।