यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक्टिव प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों को समारोह पूर्वक खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता और कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह व चुनाव अधिकारी संजीव सिंघल, गौरव चौहान, कमलेश कुमार ने सामूहिक रूप से शपथ दिलायी।
गुरूवार को ब्लाक सभागार में नवनिर्वाचित एक्टिव प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का खंड विकास अधिकारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने गणेश शंकर विद्यार्थी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसमें एक्टिव प्रेस क्लब के संरक्षक यामीन विकट, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश चौधरी , महासचिव अनुराग सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नईम अहमद, सचिव अनिल शर्मा, सचिव शमशेर मलिक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष इस्लाम सलमानी, लेखाधिकारी संतोष कुमार मीणा, कोषाध्यक्ष अंसार मंयूर, उपकोषाध्यक्ष वसीम कुरैशी, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश , उपाध्यक्ष वसीम अब्बासी, उपाध्यक्ष नवीन सक्सैना, उपाध्यक्ष मोहसिन अहमद, उपाध्यक्ष जाबिर हुसैन, मीडिया प्रभारी लोकेश सिंह को खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह , चुनाव अधिकारी संजीव सिंह सिंघल, गौरव व कमलेश कुमार ने सामूहिक रूप से गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि वह हमेशा हर पत्रकार के साथ दुःख सुख में साथ है। इसी प्रकार से पत्रकारों को उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा। पत्रकारों के लिए हर संभव प्रयास करेगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि देश को आजाद कराने में पत्रकारों की अहमभूमिका रही है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/one-accused-arrested-with-ganja-2/
पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। पत्रकार अपनी लेखनी से ही देश की अवाम को विकासित करने के लिए एक नई दिशा दिखाते है। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी रवि कुमार गंगवार , पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 शिव कुमार राणा, पत्रकार अकरम खान, पीयूष चौहान, विमल विश्नोई, सत्यपाल सिंह, दिलदार अहमद, वारिश अहमद, नरेश शर्मा, डॉ0 आफताब हासमी, प्रशांत चौहान, आस मोहम्मद, आशीष कुमार उर्फ सोनू अरोरा, मोहम्मद जफर, अतीक अहमद उर्फ बिटटू, मिर्जा गालिब, अनुज विश्नोई, आकाश विश्नोई, अशरफ अली, मोहम्मद अली, अनिल कुमार शर्मा, डा. स्वतंत्र पंवार आदि शामिल रहे।