देवबंद: गोपाली गांव में शुक्रवार को प्रशासन ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
अधिकारियों ने शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार,एसडीएम संजीव कुमार और बीडीओ आजम अली समेत अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। सबसे अधिक शिकायतें आपूर्ति विभाग को लेकर आई कई ग्रामीणों ने बताया कि उनके नाम राशन कार्ड से काट दिए गए है।
जब वह शिकायत लेकर आपूर्ति विभाग पहुंचते है तो उनकी फरियाद को अनसुना कर दिया जाता है।सीडीओ व एसडीएम ने पूर्ति विभाग को निर्देशित किया और कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।चौपाल में राजस्व, पुलिस और चकबंदी विभाग से संबंधित शिकायतें भी ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष रखीं।एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि माह के प्रत्येक शुक्रवार को विकास खंड की दो पंचायतों में चौपाल लगाई जा रही है।
गोपाली में सबसे अधिक शिकायतें राशन कार्डों के संबंध में आई है।जल्द ही समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।