यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने नगर के एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली पुलिस को गेस्ट हाउस में कई युवक व युवतियां मिले जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस गेस्ट हाउस का रजिस्टर लेकर बिना किसी कार्यवाही के वापस लौट आयी।
शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को एक सूचना मिली थी कि नगर के रतुपुरा रोड स्थित मंडी समिति के सामने बने गेस्ट हाउस में कुछ लड़के और लड़कियां मौजूद हैं।सूचना पर पुलिस मौके पर पँहुच गई जंहा पुलिस को कई युवक व कई युवतियां मिली इन सब से जानकारी लेने के बाद कोतवाली पुलिस गेस्ट हाउस का रजिस्टर लेकर बिना किसी कार्यवाही के वापस लौट आई। बताते चलें कि उक्त गेस्ट हाउस में युवक व युवतियां आकर घंटे दो घंटे के लिए रुकते हैं और फिर वह चले जाते हैं। गेस्ट हाउस में इस तरह से संदिग्ध गतिविधियों को देखकर आसपास के लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं।उनका कहना है।
कि भले ही कानून में परिवर्तन कर दिए गए हैं और दो बालिगों को साथ रहने की छूट दे दी गई हो लेकिन आज भी इन बातों को अच्छी नज़र से नही देखा जा सकता है। कुछ लोगों का कहना है कि बिना शादी के युवक और युवतियों को इस तरह की छूट देने की बात पूरी तरह से गलत है। उनका ये भी मानना है कि इससे दूसरों पर बुरा असर पड़ता है और ये सब पश्चिमी देशों की परंपरा है।
छापेमारी के बाद इस गेस्ट हाउस में आये एक युवक व युवती से जब बात की गई तो वह घबरा गया और उसने बताया कि उसकी इंगेजमेंट हो चुकी है और वह यंहा घन्टे दो घन्टे के लिए रुकने आया था। कुल मिलाकर इस गेस्ट हाउस को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है और इस गेस्ट हाउस के अड़ोस पड़ोस में रहने वालों के अनुसार इस गेस्ट हाउस से उनके बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ने की आशंकाएं बनी हुई हैं।